बहराइच, दिसम्बर 8 -- फखरपुर । थाने के मोहम्मदपुर अख्तियारापुर निवासी आकाश साहू (15) पुत्र अशोक साहू का शव सोमवार सुबह उसके घर के आंगन में छत के कुंडे से साड़ी के फंदे से लटकता मिला। जिसके चलते परिजनों में हाहाकार मच गया। किशोर काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। जिनकी इलाज चल रहा था।सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर तहकीकात कर साक्ष्य संकलन किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...