लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- ईसानगर थाना क्षेत्र के हसनपुर कटौली में साधन सहकारी समिति के एक आवासीय कमरे में 13 वर्षीय किशोर का शव एक खूंटी में बंधे फंदे से लटकता मिला। किशोर बुधवार से लापता था। जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने ईसानगर थाने में दर्ज कराई थी। शुक्रवार को कमरे से बदबू आने पर लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो शव की जानकारी हुई। जिस कमरे में शव लटका था, उस कमरे के दरवाजे में बाहर से ताला पड़ा था। पुलिस ने समिति सचिव से चाबी लेकर कमरा खुलवाया और शव को कब्जे में लिया। सीओ धौरहरा शमशेर बहादुर सिंह व थानाध्यक्ष ईसानगर निर्मल तिवारी मौके पर पहुंचे और शुरुआती जांच की। 13 वर्षीय अंकित उर्फ पप्पू पुत्र परमेश्वर निवासी हसनपुर कटौली थाना ईसानगर कटौली में हरि प्रसाद जायसवाल की किराने की दुकान पर काम करता था। बुधवार को 2 बजे के आसपास अंकित खाना खाने घ...