मिर्जापुर, अक्टूबर 4 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वरनाथ मोहल्ले में शनिवार की सुबह कमरे में फंदे पर लटकता किशोर का शव मिला। किशोर ने किस कारणवश ऐसा कदम उठाया, कुछ पता नहीं चल पाया? मृत किशोर के बड़े पिता ने बताया कि वह आनलाइन गेम खेलता था। कमरे में उसका मोबाइल भी बंद मिला है। पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। गंगेश्वरनाथ मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय किशन साहनी चुनार डाकघर के पास ठेले पर अंडे और चाऊमीन की दुकान लगाता था। शुक्रवार की रात वह घर आया और रात भोजन करने के बाद मकान के दूसरे तल पर कमरे में सोने चला गया। शनिवार की सुबह काफी समय बीतने के बाद भी किशन जब नीचे नहीं आया तो परिजन उसे बुलाने कमरे में पहुंचे। अंदर का नजारा देख घरवालों के होश उड़ गए। किशन का शव कमरे के पंखे के हुक में चादर के सहारे फंदे ...