गोंडा, जुलाई 14 -- अलावल देवरिया, संवाददाता। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम टिकरिया में शनिवार को गांव के ही कुछ लोगों ने एक किशोर का अपहरण कर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। सोमवार भोर किशोर का शव गन्ने के खेत में पाया गया। घटना की जानकारी होते ही सालपुर चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी विनीत जायसवाल, एएसपी मनोज कुमार रावत समेत अन्य अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया और जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सिसई टिकरिया निवासी पीड़ित पिता गोविंदा ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर गांव के ही मुकेश, जाकिर, नूरामेंट व असलम ने मेरे 14 वर्षीय बेटे वि...