मिर्जापुर, मई 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में किशोर का अपहरण कर पिस्टल की नोंक पर उसके साथ सामूहिक अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि मनबढ़ों ने लाठी-डंडे पिटाई की और उसके बाद नग्न कर बीयर की बोतल पर भी बैठा दिए। पुलिस अप्राकृतिक दुष्कर्म से इनकार कर रही है। वहीं मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय किशोर का आरोप है कि मनबढ़ों ने बगल के गांव के कुछ लोगों से मारपीट किया था। मनबढ़ों को शक था कि उनके बारे में जानकारी लेने गया था। 11 मई की रात लगभग नौ बजे अपने घर वापस जा रहा था। तभी चार से पांच मनबढ़ों ने बीच रास्ते में रोक लिया और जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण कर लिए। मनबढ़ों ने एक स्थान पर लेकर लात घूसे, बेल्ट व लाठी-डंडे से प...