बेगुसराय, अगस्त 29 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के खरहट गांव में अपराधियों ने गांव निवासी श्यामलाल यादव के करीब 12 वर्षीय पुत्र मनखुश कुमार का अपहरण कर धारदार हथियार से गला काट कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। गुरुवार की देर शाम से लापता किशोर का अपहरण कर हत्या कर दिए जाने की खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महिलाओं के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। अपहृत किशोर की क्षत-विक्षत लाश गांव के समीप स्थित काली मंदिर के करीब दो सौ मीटर उत्तर खेत से बरामद हुई। लाश को देखकर ही ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने बेहद ही बेरहमी से उसकी हत्या की है। किसी धारदार हथियार से गर्दन काटा गया था। गुप्तांग को काटकर शरीर से अलग कर दिया गया था। पेट व शरीर को धारदार हथियार से चीर...