हाथरस, जुलाई 30 -- सासनी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव धिमरपुरा में एम साधु (मोनी बाबा) और एक किशोर को सर्प ने काट लिया जिसके कारण किशोर के शरीर में सर्प का जहर फैल जाने के कारण उसके आंखों की रोशनी चली गई, उपचार को ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। जबकि साधु की हालत गंभीर बनी हुई है मगर उपचार जारी है। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव में एक महात्मा (मोनी बाबा) आता है जो कभी किसी गांव में रात गुजारता है तो कभी किसी गांव में रात को वह महात्मा गांव धिमरपुरा पहुंचा और वहीं रूक गया। जहां वह रात्रि को सुभाष के घेर में सो गया और वहीं सुभाष का सत्रह वर्षीय पुत्र जतिन उर्फ भोला भी घेर में बाबा की चारपाई पर सो गया, तभी किसी वक्त सर्प ने दोनों को काट लिया । बताते हैं रात को करीब साढे तीन बजे जब महात्मा को घबराहट हुई तो उसे अंदर कमरे में सुला द...