अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहरी क्षेत्र के एक स्कूल की लापरवाही सामने आई है। आरटीई में प्रवेशित एक बच्चे का जबरन नाम काट दिया गया। वहीं उसके छोटे भाई को यू-डाइस पोर्टल पर मृत घोषित कर नाम काट दिया गया। मामले में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक बीएसए को आवश्यक कार्रवाई को पत्र लिखा है। पीड़ित रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि उनके बड़े पुत्र युग सागर का नामांकन कक्षा एक में शिक्षा का अधिकार नियम के अंतर्गत किशोर इंटरनेशनल स्कूल आंबेडकर कॉलोनी छावनी रोड में हुआ। विद्यालय प्रशासन एवं संबंधित शिक्षकों द्वारा बच्चे को उसकी जाति के आधार पर बार-बार मानसिक उत्पीड़न किया गया। वर्ष 2023-24 को विद्यालय ने उसका नाम काट दिया। स्कूल प्रशासन ने विरोध करने पर फीस की मांग की। जबरन चार महीने की फीस ले ली गई। दूसरे पुत्र हार्दिक गौतम कक्षा यूकेजी वर्ष...