बरेली, सितम्बर 16 -- भमोरा। समाज कल्याण इंटर कालेज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किशोर स्वास्थ्य मंचन के में बताया गया कि स्वस्थ को खेलकूद व व्यायाम जरूरी है। सोमवार को सीएचसी पर आयोजित किशोर किशोरी स्वास्थ्य मंचन शिविर में 52 किशोर और किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनमें 19 बच्चे एनीमिक मिले, जिन्हें एक माह आयरन की टेबलेट दी गई। काउंसलर रोली शर्मा ने किशोर और किशोरियों को सही पोषण लेने की सलाह देते हुए बाजार की खुली चीजें न खाने की सलाह दी। आईपीएल ग्लोबल सीकेडी टीम प्रोजेक्ट उत्थान कस्लटर कॉआडीनेटर अनु ने तिरंगा थाली की जानकारी देकर कहा कि दौड़ो, कूदों स्वास्थ्य बनाओ, जंक फूड को दूर भगाने की सलाह दी। प्रधानाचार्य अनुज गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बच्चों को पुरस्कार किया। इस दौरान सीनियर एएनएम दीपा रतूड़ी, शगुफ्त...