लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 18 -- मैगलगंज टोल प्लाजा पर गुरुवार दोपहर पुलिस अभिरक्षा में लखीमपुर से हरदोई स्थित बालगृह ले जाया जा रहा एक बाल अपचारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस मामले में एसपी के आदेश पर अभिरक्षा में तैनात एक दरोगा व दो आरक्षियों के विरुद्ध मैगलगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि फरार आरोपी की तलाश में लगीं पुलिस की टीमों के हांथ 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग हांथ नहीं लग सका है। गुरुवार को खमरिया थाने की पुलिस टीम नाबालिग आरोपी को विधिक प्रक्रिया के तहत लखीमपुर न्यायालय से रिमांड के बाद हरदोई के बाल गृह ले जा रही थी। दोपहर लगभग एक बजे के करीब पुलिस वाहन जैसे ही मैगलगंज स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तभी आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा दे दिया और भाग निकला था। अचानक हुई इस घटना से टोल परिसर म...