गोंडा, जून 30 -- मनकापुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बोलरो सवारों ने अगवा कर लिया। पीड़ित परिवार ने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। परिवार का कहना है कि आरोपी नाबालिग बेटी से कुछ भी अनहोनी कर सकते हैं। एसपी के निर्देश पर तीन महिला व तीन पुरुष आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र की पीड़िता का आरोप है कि उसके गांव में बलरामपुर जिले के लड़के की ननिहाल है। वह अक्सर अपने ननिहाल आता-जाता था। इस दौरान पीड़िता की लड़की से मोबाइल के जरिए बात करने लगा। जानकारी होने पर बालिका की मां इसकी शिकायत करने लड़के के मामा के घर गई। इस पर लड़के के मामा के घर की औरतें और पुरुष अपशब्द कहते हुए फौजदारी पर आमादा हो गए। आरोप है कि बीस जून को रक्षाराम, राम सहाय, निक्का नि...