बहराइच, नवम्बर 25 -- बहराइच, संवाददाता। महिला कल्याण विभाग व यूनिसेफ के सहयोग से जिले में किशोर स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को किशोर किशोरियों को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पियर एजुकेटर्स किशोर और किशोरियों को सेल्फ एस्टीम, बाल संरक्षण, हिंसा से सुरक्षा, व्यवहार परिवर्तन, सोशल मीडिया के प्रभाव, हानिकारक प्रथाओं की पहचान और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला सलाहकार राकेश गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक फखरपुर से शुरू हुई यह पहल अब तेजवापुर में प्रभावी रूप से चल रही है। यहां उपकेंद्रों, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किशोरों को आत्मसम्मान बढ़ाने, अपने गुणों की पहचान, बाल विवाह रोकथाम, सही-गलत की समझ, सोशल मीडिया ...