प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के व्यवहारिक और संज्ञानात्मक विज्ञान केंद्र (सीबीसीएस) किशोरों में डिजिटल गेम पर आधारित दखल का सामाजिक व्यवहार पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करेंगे। डिजिटल गेम के किशोरों पर होने वाले प्रभावों का विश्लेषण किया जाएगा। इस अध्ययन में यह देखा जाएगा कि डिजिटल गेम कैसे किशोरों के व्यक्तित्व, सामाजिक व्यवहार और शैक्षिक प्रदर्शन पर प्रभाव डालते हैं। इसके लिए इविवि के सीबीसीएस ने यूनेस्को महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन फॉर पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट (एमजीआईईपी) के बीच एमओयू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...