प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 17 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला शनिवार शाम मवेशी के लिए चारा काटने गई थी। आरोप है कि चारे का गट्ठर ज्यादा वजन होने के कारण उसने करीब मौजूद चार किशोरों को उसे उठाने के लिए बुलाया। किशोरों ने गट्ठर उठाने के बाद उससे अश्लील हरकत की। महिला ने शोर मचाया तो चारों धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता ने रविवार को चारों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...