महाराजगंज, मई 17 -- परतावल। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएचसी परतावल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने कहा कि टीम समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। कहा कि टीम अधिक से अधिक किशोर-किशोरियों को कार्यक्रम से जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य कें प्रति जागरूक करने का कार्य करें। कार्यक्रम में काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता,चीफ फार्मासिस्ट समीउल्लाह, संजीव सिंह और शशि बिन्द मिश्रा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...