धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद धनबाद स्टेशन से बरामद साहिबगंज और राजमहल के पांच नाबालिग को मजदूरी के लिए चेन्नई ले जाया जा रहा था। शनिवार को आरपीएफ की टीम ने उन्हें मुक्त कराया था। सभी किशोरों को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया, जहां से मेडिकल कराने के बाद सभी को बोकारो स्थित बालगृह भेज दिया गया। पूछताछ में पता चला कि एल्लेपी से सभी को चेन्नई मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। इनके मुंशी साहिबगंज राजमहल मनासिंघा निवासी नूर आलम को गिरफ्तार किया गया। प्रत्येक किशोर उसे दो हजार रुपए कमिशन मिलना था। रास्ते में पकड़े न जाए, इसके लिए उनके आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उग्र बढ़ा दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...