बोकारो, मई 15 -- सीबीएसई द्वारा आयोजित दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय एडोलेसेंट एजुकेशन प्रोग्राम था। जिसमें किशोरों की आवश्यकताओं, चुनौतियों व उनके समाधान के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती, वरिष्ठ इकाई के उप-प्रधानाचार्य सीपी सिंह, सुमन नांगिया शामिल रहीं। सत्र की शुरुआत चर्चित बिंदुओं के प्रशिक्षण की पुनरावृत्ति से हुई। जिसमें लिंग और लैंगिक विविधता, पोषण, स्वास्थ्य संबंध, व्यक्तिगत स्वच्छता, यौन स्वास्थ्य, इंटरनेट की लत व नशीली दवाओं की आदत जैसे गंभीर विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रधानाचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा यह प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों की जानकारी बढ़ाने वाला है, बल्कि यह उन्हें भावी...