पूर्णिया, सितम्बर 28 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। पर्यवेक्षण गृह में रह रहे किशोर सिर्फ निगरानी में नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य की तलाश में हैं। इसी दृष्टिकोण से शनिवार को जिला जज कन्हैयाजी चौधरी ने औचक निरीक्षण कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। पर्यवेक्षण गृह में पूर्णिया और कटिहार जिले के 90 किशोर फिलहाल यहां हैं, जिनपर आपराधिक मामले चल रहे हैं। उनके मामलों की सुनवाई दोनों जिले के किशोर न्याय परिषद द्वार ही जा रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाजज ने कहा कि किशोरों का मनोबल तभी बढ़ेगा जब उन्हें परिवार का साथ, साफ-सुथरा वातावरण और पौष्टिक भोजन मिलेगा। इसी कड़ी में उन्होंने अधीक्षक को निर्देश दिया कि जो अभिभावक लंबे समय से बच्चों से मिलने नहीं आ रहे हैं, उन्हें तुरंत फोन या अन्य माध्यम से बुलाया जाए ताकि किशोर अपन...