चंदौली, अक्टूबर 27 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा विजयी गांव में दो किशोरों की गंगा में डूबने से रविवार को मौत हो गई थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। गांव और परिवार में मातम छाया हुआ है। दोनों मौत से डाला छठ पर्व का उल्लास उदासी में बदल गया है। एक साथ दो किशोरों की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। परिजनों ने बलुआघाट पर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। बलुआ थाना क्षेत्र के हरधन जुड़ा गांव के रहने वाले सोहन प्रजापति का 13 वर्षीय पुत्र अमित अपने मां मुन्नी देवी के साथ और दिनेश यादव का 12 वर्षीय पुत्र सत्यम अपने मां रिक्की देवी के साथ पूरा विजयी के चंद्रावती घाट पर रविवार की शाम को छठ पूजा के लिए वेदी बनाने गए थे। महिलाएं संग में गीत गाते हुए घाट की तरफ जा रही थी। दोनो...