अल्मोड़ा, जनवरी 28 -- थाना क्षेत्र निवासी 14 साल की एक किशोरी लापता है। परिजनों ने बेरीनाग के एक व्यक्ति पर बेटी को बहलाफुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एक महिला ने तहरीर दी है। कहना है कि सोमवार को उनकी 14 साल की बेटी अपनी चचेरी बहन के साथ बाजार गई थी। शाम को भतीजी तो वापस लौटी लेकिन बेटी नहीं आई। बेटी की तमाम जगह खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। चचेरी बहन ने बताया कि शाम करीब चार बजे अक्षय निवासी गणाई गंगोली बेरीनाग पिथौरागढ़ का व्यक्ति उसे बाइक में बैठाकर अपने साथ ले गया। पीड़िता का कहना है कि घटना से उन्हें अनहोनी की आशंका हो रही है। इससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले मे...