बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच, संवाददाता। मुर्तिहा इलाके के एक गांव में किशोरी हत्याकांड में शुरू हुई तहकीकात की एक नामजद के फंदे से लटकती मिली लाश के बाद थम सी गई है। इस हत्याकांड में तीन लोगों को नामजद कर केस दर्ज कराया गया था। पुलिस अभी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। जबकि युवक की खुदकुशी के मामले में उसके परिजनों का मृतका के ही परिजनों पर प्रेम प्रसंग में हत्या के आरोप ने मामले को उलझा दिया है। खुलासे को पुलिस के अलावा, स्वाट व साइबर सेल सक्रिय हो गई है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मुर्तिहा कोतवाली के एक गांव निवासिनी किशोरी शनिवार को अचानक लापता हो गई। रविवार की शाम बाग की झाड़ियों में किशोरी की लहूलुहान लाश मिली। जबकि उसी रात नामजद किए गए इसी गांव निवासी युवक का शव गांव से एक किमी दूर रात दो बजे फंद...