मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- पारू। लालूछपरा पंचायत के नया टोला गोपालपुर गांव में रविवार को किशोरी हत्याकांड के अप्राथमिकी आरोपित के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की। थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि विपिन कुमार फरार चल रहा है। इससे पहले इश्तेहार चिपकाया गया था। बावजूद उसने आत्मसमर्पण नहीं किया, जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि बीते 12 अगस्त 2024 को पुलिस ने किशोरी का शव झाड़ी से बरामद किया था। मामले में संजय राय समेत पांच लोगों के खिलाफ किशोरी के परिजनों ने केस दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...