देवघर, फरवरी 9 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया गांव की झाड़ी से 2 फरवरी को बरामद 15 वर्षीया किशोरी की हत्या मामले में गिरिडीह पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं, उसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इन युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कुंडा थाना क्षेत्र से बरामद किशोरी के शव मामले में गिरिडीह पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ के बाद कुंडा पुलिस ने तीनों युवकों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बताते चलें कि पुलिस को 2 फरवरी पूर्वाह्न करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि चित्तोलोढ़िया के पास झाड़ी में अज्ञात किशोरी का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 48 घंटे बाद गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र निवासी के रूप में किशोरी की पहचान की ...