लखनऊ, नवम्बर 3 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में परिवारीजन की डांट से नाराज होकर रविवार रात दो बजे घर से भागी 12 वर्षीय किशोरी को एक युवक बरगला कर होटल ले गया। वहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर धमकी दी। इससे किशोरी बदहवास हो गई। किसी तरह उसे एक मोबाइल मिला तो फोनकर परिवारीजनों को सूचना दी। घरवाले होटल पहुंच गए। पुलिस ने युवक के साथ ही एक होटल कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। होटल कर्मचारी पर साजिश में शामिल होने और बिना आईडी होटल में कमरा देने का आरोप है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक किशोरी मूल रूप से बाराबंकी की रहने वाली है। वह सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में अपनी फुफेरी बहन के घर पर पांच साल से रह रही थी। घरवालों ने रविवार को उसे किसी बात पर डांट दिया। इससे किशोरी नाराज हो गई। ...