मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में शनिवार को पीड़िता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें एक नामजद व चार अज्ञात को आरोपित किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मां के साथ मेला देखकर घर लौट रही थी। रास्ते में थोड़ी पीछे रह गई, तभी एक नामजद आरोपित ने उसे पकड़ लिया और बगीचे में ले जाकर अन्य साथियों के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि पीड़िता के बयान पर पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपित नाबालिग हैं। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। बाकी तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...