गोरखपुर, मार्च 2 -- खोराबार। इलाके में 15 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पहले दिन पीड़िता ने कुछ और बयान दिया था, शनिवार को पीड़िता ने परिजनों से सामूहिक दुष्कर्म की बात बताई। इसके बाद पीड़िता की मां ने खोराबार थाने में चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। खोराबार क्षेत्र के ही शिवम गुप्ता, पंकज यादव, सोनू यादव व रंजीत और तीन अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। इसमे से तीन आरोपियों पंकज, सोनू व रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शिवम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता की मां ने तहरीर देकर बताया है कि शुक्रवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे गांव के बाहर अपने खेत में घास काटने गई थी। उसी दौरान मेरी बेटी घर से अपने खेत में घास लेने जा रही थी, तभी रास्ते में सोनू, शिवम गुप...