मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के छह वर्ष पुराने मामले में गन्नीपुर के राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर को शनिवार को महिला थाना की पुलिस ने विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-दो में पेश किया। कुंदन सिंह हत्याकांड सहित अन्य कई मामलों में वह न्यायिक हिरासत में विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर में बंद है। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जांच पूरी नहीं होने पर विशेष पॉक्सो कोर्ट ने आईओ से कई बार कारण पृच्छा किया था। आईओ की ओर से विशेष पॉक्सो कोर्ट एक अर्जी दाखिल की गई थी। इसमें दूसरे मामले में चुन्नू के विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर में बंद होने की जानकारी दी। अर्जी में उसे विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करने की अपील की गई थी। विशेष कोर्ट ने इसकी अनुमति देते हुए प्रोडक्शन वारंट जारी क...