अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी ने बुधवार को अदालत में सरेंडर कर दिया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं गुरुवार को एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सासनीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी छह जुलाई को इलाके में ही दुकान पर सामान लेने गई थी। वहां से मोहल्ले का ही नितिन ठाकुर उसे उठाकर मडराक क्षेत्र के आगरा रोड स्थित दोस्त के टेंट गोदाम पर ले गया। वहां नशीला पदार्थ खिला दिया। अचेत अवस्था में होते ही अपने तीन साथियों को भी बुला लिया। आरोपियों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दो दिन तक गोदाम में बंधक बनाकर रखा। तीन दिन बाद मोहल्ले में ही उसे छोड़कर चले गए। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नितिन ठाकुर, लुक्का, रोहित और एक अज्ञात के ख...