मुरादाबाद, मार्च 4 -- किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार भगतपुर। किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। क्षेत्र के एक गांव की महिला के अनुसार, दो जनवरी को उसकी नाबालिग भतीजी कपड़े सिलवाने के लिए बाजार वाले रास्ते पर टेलर की दुकान पर जा रही थी। तभी बाजार के पास उसी के गांव के कार सवार चार युवक रास्ते में खड़े मिले थे। आरोप है कि चारों ने उसकी भतीजी को अपनी कार में खींच लिया था। आरोपी उसे एक कमरे पर ले गए थे और नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया था। दो माह बाद किशोरी अपने घर पहुंची थी। परिजनों ने आरोपीयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल ने बताया कि आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन...