हरदोई, नवम्बर 24 -- मल्लावां। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता की ओर से थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, 22 नवंबर को दोपहर लगभग एक बजे पीड़िता घर के बाहर बैठी थी। तभी ग्राम तेरिया भवानीपुर निवासी संतोष कुमार जो शिक्षामित्र बताया जा रहा है उसे बहला-फुसलाकर खेत की ओर ले गया। वहां उसके साथ गलत काम किया। घटना को अंजाम देने के बाद भाग गया। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया...