बुलंदशहर, जुलाई 11 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक साल तक किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। पीड़िता ने 18 वर्ष की उम्र होने के बाद शादी का प्रस्ताव युवक से रखा। जिसपर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। साथ ही पूर्व में बनाई किशारी की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व किशोर अवस्था में पड़ोस के मोहल्ला निवासी एक युवक से उसका परिचय हुआ था। इसके बाद युवक से दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। आरोप है कि युवक ने उस वक्त उससे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवक उससे पिछले एक वर्ष दुष्कर्म कर रहा है। अब 18 वर्ष पूर्ण हो...