धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद, प्रतिनिधि घुमाने के बहाने तोपचांची ले जाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के एक मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। अदालत ने हजारीबाग निवासी सोनू चंद्र पांडेय को दोषी करार दिया है। सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए 17 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है। प्राथमिकी पीड़िता के पिता की शिकायत पर तोपचांची थाने में सात दिसंबर 2023 को दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के मुताबिक सोनू ने पीड़िता से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की थी। उसका मोबाइल नंबर लेकर उससे बातचीत करने लगा। आरोप था कि आठ नवंबर 2021 को सोनू ने पीड़िता को घुमाने के बहाने बुलाया और तोपचांची झील ले गया, जहां झाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। सोनू ने पीड़िता को धमकी दी थी कि यदि इस विषय में किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा। प्राथमिकी में आरो...