बरेली, अक्टूबर 27 -- भुता में 13 वर्षीय किशोरी के के साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया है। पुलिस सोमवार को किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर शाम भुता थाने के एक गांव के परिवार की 13 वर्षीय किशोरी गली में जा रही थी। आरोप है प्रधान का बेटा पीछे से पहुंच गया। उसने किशोरी को दबोच लिया। आरोप है कमरे में बंधक बनाकर उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। बेटी के घर न पहुंचने पर परिवार के लोग उसे खोजने के निकल पड़े। दो घंटे बाद किशोरी बदहवास अवस्था में अपने घर पहुंची। उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता के परिवार वालों भुता की वेबल बसंतपुर चौकी पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने दबिश देकर प्रधान के बेटे को हिरासत में लिया। पीड़ि...