मेरठ, अगस्त 27 -- परतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सप्ताह पूर्व घर में घुसकर नाबालिक किशोरी से यौन शोषण करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पुलिस ने अनुसार एक सप्ताह पूर्व परतापुर के एक गांव निवासी नाबालिक के परिजनों ने परतापुर थाने पहुंचकर तहरीर दी। बताया कि उसकी 15 वर्षीय किशोरी घर पर अकेली थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी मोनू पुत्र महेश ने उनकी बेटी को टाफी का लालच देकर कमरे में ले जाकर यौन शोषण किया। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर मंगलवार को मोहिददीनपुर खरखौदा मोड से आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने आ गई। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...