शामली, जून 29 -- कांधला। घर के बाहर सड़क पर कार्य कर रही 12 वर्षीय किशोरी के साथ बाइक सवार युवक ने जबरन पड़कर छेड़छाड़ की। घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक सवार युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बीते शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि परिवार में शादी समारोह का आयोजन था। परिवार के सभी लोग भाई की बारात में सम्मिलित होने के लिए गए थे। जबकि घर पर महिला व उसकी 12 वर्षीय बेटी अकेली थी। पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक किशोरी घर के बाहर जरूरी कार्य कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक मौके पर पहुंचा और किशोरी की तरफ अश्लील हरकतें करने लगा। किशोरी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी बाइक सवारी युवक ने किशोरी को जबरन पड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। किशोरी द्वारा शोर शराबा किए...