श्रावस्ती, जनवरी 11 -- श्रावस्ती, संवाददाता। खेत गई एक किशोरी से एक युवक छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर युवक ने किशोरी की पिटाई भी की। परिजनों की ओर से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी रविवार दोपहर में गांव के बगल में स्थित अपने खेत को गई थी। इस दौरान क्षेत्र का ही एक युवक मौके पर पहुंचा और किशोरी का हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा। इस पर किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने किशोरी की पिटाई करने लगा। किशोरी किसी तरह खुद को छुड़कार मौके से भागने में सफल रही और घर आकर परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों की ओर से डायल 1090 पर मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। साथ ही थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। बताया जाता है कि आरोपी सात वर्ष ...