गोरखपुर, जून 6 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा क्षेत्र के एक गांव में खेत की तरफ गई किशोरी से युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। किशोरी की मां ने तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी किसी कार्य से खेत की तरफ गई थी। किशोरी को अकेला देख गांव का ही युवक किशोरी के पास पहुंच गया और अश्लीलता करने लगा। किशोरी के विरोध करने पर युवक ने पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। किशोरी मौका पाकर चिल्लाने लगी। इससे आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। युवक की पिटाई करने लगे। तभी किसी ने 112 नंबर पर सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने चली गई। उधर, पीड़िता की मां ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म के...