गोरखपुर, नवम्बर 26 -- पीपीगंज/भरोहिया हिटी। पीपीगंज थाना क्षेत्र में किशोरी से मोबाइल लूटकर फरार हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपियों की पहचान पीपीगंज के शुकुलपुरवा निवासी अभिषेक जायसवाल व वार्ड नंबर दस निवासी यशपाल पासवान के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत वार्ड नंबर छह निवासी शहीदुन निशा पुत्री खालिद 7 नवंबर की रात करीब आठ बजे पीपीगंज चौराहे से घर लौट रही थीं। स्टेशन के पीछे वाले सुनसान रास्ते से गुजरते समय दो युवकों ने झपटा मारकर उनका मोबाइल फोन लूट लिया और भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआत में पीड़िता ने एक युवक अब्दुल पर मोबाइल झपट्टा मारने क...