रुडकी, जून 1 -- परिजनों की गैरमौजूदगी में किशोरी से मिलने पहुंचे एक युवक को परिवार के लोगों ने बंधक बना लिया। साथ ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। सुबह होने पर परिजनों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया। किशोरी के परिजनों ने युवक पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी के एक युवक बिजली फिटिंग का काम करता है। करीब एक साल से उसके गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी से दोस्ती चली आ रही है। इसी बीच शनिवार को किशोरी परिजन देहरादून में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को देखने के लिए गए थे। देर होने पर उनकी वापसी नहीं हो सकी। इसी बीच देर रात युवक किशोरी से मिलने उसके कमरे में घुस गया। इस बीच इसकी भनक पड़ोस में रहने वाले किशोरी के चचेरे भाइयों को हो गई। उन्होंने युवक को किशोरी के साथ आपत्तिजनक हालत...