बांदा, नवम्बर 6 -- बांदा। संवाददाता सीमावर्ती मध्यप्रदेश के गौरिहार थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला व्यक्ति परिवार के साथ नरैनी थाना क्षेत्र में स्थित अपने ननिहाल आया था। उसके साथ आई किशोरी के साथ छेड़खानी और मारपीट के मामले में एक सैकड़ा ग्रामीणों द्वारा थाने का घेराव करने बाद दूसरे दिन पुलिस ने दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि बीते दिवस की रात कुछ लोगों के दरवाजे पर बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। उसने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा तो दो दर्जन से अधिक लोग इकट्ठे होकर उसके साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित ने बताया कि उसने गलती मानते हुए माफी मांगी और रिश्तेदार के घर चला गया। पीड़ित ने बताया कि दूसरे दिन को दोपहर में साथ आए चार लोग बाइक से अपने गांव वापस जा रहे थे। केन नदी किनारे गांव के उक्त द...