पीलीभीत, जनवरी 7 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम तुर्कपुर बढ़वार निवासी पप्पू पुत्र नोनी राम ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी पुत्री प्रीति को गांव के ही रहने वाले ओम प्रकाश पुत्र होरीलाल, उमाचरन पुत्र ओमप्रकाश, हरमन पुत्र उमाचरन, मंगो देवी पत्नी उमाचरन ने एक जनवरी को दोपहर दो बजे घर में घुसकर मारापीटा। बचाने आए पढ़ोसी ज्ञान प्रकाश के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग आ गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...