मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में रहनी वाली एक किशोरी के साथ बदमाशों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसे मारने की धमकी दी। घटना शहर के बनारस बैंक चौक पर 20 नवंबर की शाम को हुई। नगर थाने की पुलिस ने घटना के 14 दिन बाद मामले में एफआईआर दर्ज की है। छात्रा ने एफआइईआर में पुलिस को बताया कि वह शहर एक निजि स्कूल में पढ़ती और बच्चों को कोचिंग पढ़ने के लिए दूर-दूर तक जाती है। वह 20 नवंबर की शाम जब कोचिंग से घर लौट रही थी, तब एक बाइक सवार ने बनारस बैंक चौक के पास उसका दुपट्टा खींच लिया। विरोध करने पर बदमाश ने छात्रा से गाली-गलौच की और मारने की धमकी दी। छात्रा ने पुलिस को मनचले की बाइक का नंबर भी दिया है। थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि छानबीन के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। आगे क...