रामपुर, अगस्त 28 -- मसवासी, संवाददाता। किशोरी से फोन पर बात करते हुए युवक को पकड़ लिया गया। किशोरी के परिजनों ने ग्रामीणों संग मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक को बचाने पहुंचे अन्य लोगों से भी मारपीट की गई। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और चौकी ले आई। कुछ देर बाद ही बिना कार्रवाई किए युवक को चौकी से छोड़ दिया गया। मामला चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। इस गांव के निवासी युवक का पड़ोस की किशोरी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। परिजनों की चोरी-छिपे दोनों फोन पर आपस में बातें करते थे। युवक किशोरी के घर के नजदीक ही फोन पर बात कर रहा था। बताते हैं कि किशोरी के परिजनों ने युवक को फोन पर बातें करते पकड़ लिया। जिसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौक...