बदायूं, अगस्त 25 -- ई रिक्शा चालक की 15 साल की बेटी के निकाह की जिद पर अड़े युवक ने इंकार करने पर मारपीट की। जिससे किशोरी की बहन व एक युवक घायल हो गये। शिकायत के बाद पुलिस जब सक्रिय हुई तो दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और समझौतानामा दे दिया। तहरीर न मिलने के बाद भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुये युवक को कड़ी चेतावनी दी। क्षेत्र के एक गांव का एक युवक ई-रिक्शा चला कर अपना घर चलाता है । इसी गांव का युवक ई-रिक्शा चालक की 15 साल की नाबालिग बेटी पर लंबे समय से काफी समय से गलत नजर रखे था। रविवार को युवक ने नाबालिग किशोरी से निकाह कराने की उसके पिता से रिश्ता कराने पर आ धमका। इसके बाद लोग एक जुट हो गए । निकाह की बात से इंकार करने पर युवक मारपीट पर उतारू हो गया और जमकर लातघूसों के अलावा लाठी डंडे चले । इस मारपीट की घटना में बीच बचाव करने पर गुलशाना ओर ...