हरदोई, नवम्बर 9 -- हरपालपुर। किशोरी के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने प्रधान पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रधान पुत्र अभी फरार है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के प्रधान पुत्र समेत तीन लोगों ने उसकी नाबालिग बहन के साथ वर्ष 2024 में दुष्कर्म किया। इसका वीडियो बनाकर अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए हरपालपुर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए थे। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर अरवल थाना क्षेत्र के कतरनापुर गांव निवासी अरविंद और हरपालपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंजा गांव...