अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क क्षेत्र में पिछले साल किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो की विशेष अदालत के न्यायाधीश अभिषेक कुमार बगड़िया ने दोषी बुजुर्ग को 20 साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें से आठ हजार रुपये पीड़िता को देने के आदेश दिए हैं। विशेष लोक अभियोजक महेश सिंह व रघुवंश शर्मा ने बताया कि गांधीपार्क क्षेत्र के एक इलाके की महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि घटना नौ अक्टूबर 2024 को शाम करीब साढ़े सात बजे की है। उनकी 16 साल की बेटी घर पर अकेली थी। तभी मोहल्ले का ज्ञान सिंह उर्फ ज्ञानी घर आया और बेटी को 100 रुपये देकर कहा कि कोई चीज खा लेना। इसके बाद उससे छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म कर दिया। अगले दिन पीड़िता ने मां को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने...