हरिद्वार, सितम्बर 26 -- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने शुक्रवार को नन्दोई पर पुत्री के दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि दुष्कर्म का पता किशोरी के गर्भवती होने पर पता चला। इंस्पेक्टर शांति गंगवार ने बताया कि विष्णुलोक कॉलोनी निवासी महिला ने शिकायत कर बताया कि गुरुवार को अचानक उसकी 16 वर्षीय बेटी बाथरूम में गिर गई थी। उपचार के लिए उसे भूमानंद अस्पताल ज्वालापुर ले जाया गया, जहां जांच में पता चला कि वह गर्भवती है। यह पता चलते ही परिजनों के होश उड़ गए। मां ने जब बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि नींद में रहने के दौरान उसके फूफा निवासी सिडकुल क्षेत्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...