चित्रकूट, मई 11 -- चित्रकूट। संवाददाता मानिकपुर पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले नामजद आरोपित को दबोच लिया है। अपराध निरीक्षक मानिकपुर विनय विक्रम सिंह ने बताया कि एक गांव की रहने वाली किशोरी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया कि समरनाथ यादव व छोटू कोल ने उसके साथ छेड़खानी की। जबकि भगवानदीन कोल उर्फ राज कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपित भगवानदीन उर्फ राज कुमार कोल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य दो आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...