उरई, जनवरी 5 -- उरई। संवाददाता रेढ़र थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बीते वर्ष 2023 में बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में दोष सिद्ध होने पर जज ने तीनों दोस्तों को दोषी पाते हुए बीस बीस साल की सजा सुनाई। इतना ही नहीं तीनो पर 45-45 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया। रेढ़र थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने थाना पुलिस 18 अप्रैल 2023 को थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 17 अप्रैल 2023 को उसकी नाबालिक पुत्री को थाना क्षेत्र के कमसेरा गांव निवासी रोहित व महतवानी गांव निवासी सद्दाम व प्रदीप उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर उनको थाना से गिरफ्तार कर उसके पास से किशोरी को बरामद कर लिया था। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल पर...