बुलंदशहर, मई 2 -- अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म और उसके गर्भवती हो जाने के मामले में एसएसपी ने अनूपशहर कोतवाल को लाइन हाजिर और चौकी इंचार्ज मलकपुर को निलंबित कर दिया है। पीड़ित पिता ने अनूपशहर पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था। एसएसपी ने सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली प्रभारी और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की है। एसएसपी की सख्त कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर,किशोरी से दुष्कर्म का मुख्य आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 1 मई को अनूपशहर के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था, जिसमें उसने बताया था कि करीब सात माह पहले उसकी 14 वर्षीय पुत्री जंगल में बकरियां चराने गई थी। गांव के ही 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। घटना ...